scorecardresearch

Weather Update: कब मिलेगी इस साल भीषण गर्मी से राहत, मौसम वैज्ञानिक से जानिए

जानकारों के मुताबिक इस बेतहाशा गर्मी की वजह ग्लोबल वार्मिंग के साथ साथ धरती के मौसम में आने वाले कुछ बदलाव भी हैं. बदलते दौर में औद्योगिक विकास का असर धरती और पर्यावरण के मिजाज पर भी पड़ा है. फैक्ट्रियां, इंडस्ट्रियल यूनिट्स, कंक्रीट के जंगल और लगातार बढ़ती गाड़ियों की संख्या पर्यावरण की सेहत पर भारी पड़ रही है. इनकी वजह से पूरी धरती का औसत तापमान बढ़ने लगा है जो खतरे की घंटी है.

One reason for this year's heat is the changing movement of sea winds, which scientists call El Nino. The effect of El Nino can be easily understood by understanding the movement of winds blowing over the Pacific Ocean. See our report