scorecardresearch

Heatwave: हीटवेव के कारण जा सकती है आपकी जान, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और कैसे करें बचाव

उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. पारा नए रिकॉर्ड बना रहा है और दोपहर के वक्त घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कई राज्यों में पारा 48 डिग्री के आसपास रह रहा है. गर्मी से साथ उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इस बेतहाशा गर्मी को मात देने के लिए लोग भी तरह तरह के इंतजाम भी कर रहे हैं. कहीं सड़कों को पानी से तर किया जा रहा है, तो कहीं पेड़ों पर पानी की बौछार की जा रही है. सूरज की तपिश से बचने के लिए लोग कर रहे हैं तरह तरह के जुगाड़.

There is severe heat in all the states of North India. In many districts the temperature has crossed 48 degrees. At some places roads are being sprinkled with water, while at other places water is being sprayed on trees.