scorecardresearch

Rapid Train Namo Bharat: पीएम मोदी ने दी देश को पहली रैपिड रेल 'नमो भारत' की सौगात, इससे बदल जाएगी सफर की तस्वीर

आज देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साहिबाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. पीएम दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का आज उद्घाटन कर रहे हैं... देश की पहली रैपिड रेल RapidX ट्रेन को 'नमो भारत' नाम दिया गया है. इस ट्रेन में कल यानी 21 अक्टूबर से आम लोग सफर कर सकेंगे. देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना लाई गई है. इसके तहत सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Today the country has got the gift of its first rapid train. Prime Minister Narendra Modi has arrived in Sahibabad today to inaugurate the Rapid Rail. PM is inaugurating the 17 km long first part of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor today.