कोलकाता में देश के पहले अंडर वाटर मेट्रो रेलवे नेटवर्क का उद्घाटन होने वाला है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कल होगा. हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है. जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है. जिसके उद्धाटन के बाद इस रूट पर आने-जाने वालों का सफर और आरामदायक हो जाएगा. हुबली नदी के 33 मीटर नीचे बनाई ये सुरंग देश में इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है. इस मेट्रो रूट के चार प्रमुख स्टेशन एस्प्लेनेड, महाकरण, हावड़ा और हावड़ा मैदान हैं, जो देश के दूसरे मेट्रो स्टेशन जैसे ही हैं.
The country's first metro was started in Kolkata itself in 1984. After this, metro was started in the country's capital Delhi in 2002 and now metro has been started in many cities of the country to improve public transport. At the same time, the country's first underwater metro is also going to be added to Kolkata's achievement.