ओमिक्रॉन की वजह से अगर तीसरी लहर की आहट है तो वहीं नए वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा कवच मजबूत करने की भी तैयारी है. 10 जनवरी से फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ बुजुर्गों को प्रिकॉशन या बूस्टर डोज दी जानी है. अच्छी खबर ये है कि बूस्टर डोज के लिए देश को जल्दी ही एक और विकल्प मिल सकता है. क्योंकि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट समिति ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है. नेजल वैक्सीन नाक के जरिये शरीर में पहुंचाई जाएगी. देखें पूरी खबर.
DCGI, India's drug regulator has granted approval to Bharat Biotech for conducting phase 3 clinical trials of its nasal Covid-19 vaccine for use as a booster dose. Watch this video to know more about this story.