scorecardresearch

Cyclone Biporjoy Map: मैप के जरिए समझिए कहां पहुंचा है तूफान और तटीय इलाकों के लिए कैसे बना खतरा?

बिपरजॉय 13 जून की रात ढाई बजे पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है. ये तूफान जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था जो अब आगे बढ़ गया है. तस्वीर में आप अरब सागर में चक्रवाती हवाओं को देख सकते हैं. जिसका रुख गुजरात की ओर है. स्काईमेट के मुताबिक तूफान का असर महुवा, पोरबंदर, ओखा, दीव में नजर आएगा.

Biparjoy is located about 290 km southwest of Porbandar at 2.30 am on June 13. The storm was centered 360 km south-southwest of Jakhau port, which has now moved ahead. Watch this special report.