अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज है. इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयों से य वादा करते हैं कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे, जहां पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. क्या है सच, क्या है झूठ देखिए इस रिपोर्ट में.
Assembly elections are to be held in Uttar Pradesh next year. Before that, the political activity in the state is intensifying. In the midst of all this, a tweet of former Chief Minister Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav is going viral in which it is written that if our government is formed in Uttar Pradesh, then we promise our Muslim brothers that Babri Masjid will be constructed at the same place. Will get it done, where Ram temple is being constructed today. What is the truth, what is a lie, see in this report.