बात उन राज्यों की कर लेते हैं, जिन्होंने टीकाकरण में टॉप किया है और इन राज्यों के बूते आज देश टीकोत्सव मना रहा है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो टीकाकरण के मामले में ये राज्य पहले पायदान पर है.19 तारीख तक राज्य में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. टीकाकरण के मामले में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है.जहां 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. पश्चिम बंगाल का रिकॉर्ड भी टीकाकरण के मामले में बेहतर है.यहां साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. अगला नंबर गुजरात का है... यहां भी 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है...जो आबादी के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन हैं. टॉप 5 राज्यों में मध्यप्रदेश भी है...जहां 19 अक्टूब तक 6 करोड़ 67 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देखें ये रिपोर्ट.
Talking about Uttar Pradesh, this state ranks first in terms of vaccination. Till the 19th, more than 12 crore people have been vaccinated in the state. Maharashtra is second in terms of vaccination. West Bengal's record is also better in terms of vaccination. Here more than 6 and a half crore vaccine doses have been given. The next number is from Gujarat. Madhya Pradesh is also in the top 5 states. Watch the video to know more.