दुर्गा पूजा के दौरान अगर आप कोलकाता जाते हैं तो वहां आप डबल डेकर बस की यात्रा कर सकते हैं. राज्य के पर्यटन और परिवहन विभाग ने यहां दुर्गा पूजा के लिए डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत की है. खास बात ये है कि इस बस में सुविधा के साथ ही काफी किफायती दर पर यात्रा की जा सकती है. इस डबल डेकर बस में सफर के लिए यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें सेल्फ एक्टिवेटेड डोर, डेस्टिनेशन बोर्ड, पैनिक बटन के अलावा सीसीटीवी कैमरा भी है.
In view of Durga Puja, a double decker bus service has been flagged off in Kolkata. Know its route and fare.