scorecardresearch

Kolkata Underwater Metro: कैसा होने वाला है नदी के भीतर मेट्रो से यात्रा का अनुभव, देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

देश में पहली बार नदी के नीचे से होकर गुजरने वाली मेट्रो ट्रेन में यात्रा का जल्द ही लोग आनंद ले पाएंगे. मेट्रो ने हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाई है. 520 मीटर की इस टनल से मेट्रो ट्रेन कोलकाता से हावड़ा तक जाएगी. आज मेट्रो रेल नेटवर्क 20 शहरों में है और उसका कुल रुट 895 किमी से ज्यादा हो गया है...मेट्रो ने हाल के सालों में कई बड़े इतिहास रचे हैं.

For the first time in the country, people will soon be able to enjoy the journey on the metro train passing under the river. Metro has built a tunnel under the Hooghly River. Through this 520-meter tunnel, the metro train will go from Kolkata to Howrah. Watch The Video To Know More.