देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. खासकर उत्तरभारत के लोग इन दिनों सूरज की तपिश से परेशान हैं. बात केवल इंसान की नहीं बेजुबान भी गर्मी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में कोलकाता के चिड़िया घर में इन बेजुबानों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
The heat wave is increasing across the country. In such a situation, special arrangements have been made in the zoo of Kolkata to save these dumb animals from the heat.