scorecardresearch

Korean Carnival in Gurugram: फैशन से लेकर खान-पान तक..देखिए कोरियन कार्निवल 2.0 के रंग

गुरुग्राम के वर्ल्डमार्क में कोरियन कार्निवल का आयोजन किया गया. जिसमें वहां के पारंपरिक व्यंजनों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फैशन के सामानों के स्टाल लगाए गए. कोरियन कार्निवल में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. इस कोरियन कार्निवल में न सिर्फ कोरियन डिसेस बल्कि वहां की डिज़ाइनर स्टेशनरी, कॉस्मेटिक्स और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की भी भरमार थी... तो वहीं ब्राजील में रियो कार्निवल की शुरुआत हो गई. इसी के साथ ही रियो की सड़कों पर लोग रंग बिरंगे कपड़े पहनकर लोग नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं.