scorecardresearch

Kozhikode: श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में हुई आलौकिक मोर की स्थापना, सड़क पर उमड़े श्रद्धालु

केरल के कोझिकोड में सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. हर कोई शिव की भक्ति में डूबा है. श्रद्धालु भक्ति-भाव के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं. कोझिकोड का श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर केरल के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं. इस मंदिर में 1 क्विंटल के भव्य मोर की स्थापना से पहले शोभा यात्रा निकाली गई.

There is a flood of devotees on the streets of Kozhikode, Kerala. Everyone is immersed in the devotion of Shiva. Devotees are traveling on foot with devotion.