scorecardresearch

Madhya Pradesh: राजगढ़ के खिलचीपुर में गंगा तट पर कुंभ की तर्ज पर अमृत स्नान का आयोजन, उमड़ी भारी भीड़

मध्य प्रदेश राजगढ़ के खिलचीपुर में गाड़ गंगा नदी के तट पर आस्था का जनसैलाब देखने के लिए मिला. गाड़ गंगा नदी के तट पर मेले का आयोजन किया गया है जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बीच धर्मराज दशमी सर्वार्थ सिद्ध योग में द्वितीय अमृत स्नान मे हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.. और श्रद्धालु ने विष्णु महायज्ञ मंडप की परिक्रमा की. इस मेले की खास बात है कि इसका आयोजन प्रयागराज के कुंभ मेले की तर्ज पर किया गया है.. सनातनी मेले यज्ञ के दौरान तीन अमृत स्नान के आयोजन होगें जिसमें पहला स्नान 27 मार्च को हुआ दूसरा 7 अप्रैल को हुआ और अब तीसरा स्नान 14 अप्रैल को होगा.