scorecardresearch

Kunal Kamra को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में क्यों हो रहा घमासान? जानिए

कामरा की टिप्पणी ने महाराष्ट्र की सियासत में उबाल ला दिया है. कामरा के खिलाफ शिवसेना शिंदे गुट भड़का हुआ है तो बीजेपी और भी शिवसेना के सुर में सुर मिलाते हुए कामरा की आलोचना कर रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी के नेता कामरा के समर्थन में उतर आए हैं. सवाल है कि कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में क्यों हो रहा घमासान? कामरा के विवादित बोले के बाद महाराष्ट्र की सियासत में पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी तलवारें खिंच चुकी हैं.