कुणाल हत्याकांड में आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस अब आरोपियों का सुराग पाने के लिए इलाके के सीसीटीव फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस की दस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. सवाल है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्या कर रही पुलिस? इसके बारे में बता रही हैं हमारी संवाददाता शिवानी शर्मा.