scorecardresearch

Ladakh Chang-La-Pass: लद्दाख में मौसम की परवाह किए बिना जवानों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 17 हजार फीट पर फंसे सैलानियों को बचाया

हमारे जवान हर हाल में जिंदगी की हिफाजत करना जानते हैं. लद्दाख कुदरती खूबसूरती का खजाना है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में सैलानी वहां खिंचे चले आते हैं. इन दिनों भी सैलानियों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में बीते दिनों वहां पहुंचे कुछ सैलानी 17 हजार 688 फीट की ऊंचाई पर चांग ला पास में फंस गए. रात के वक्त घुप अंधेरा और सर्द हवाएं थीं. आसमान में बादलों का डेरा और दूर तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार. सड़क के दोनों तरफ बर्फ के टीले बने हुए थे. यानी न तो सैलानी गाड़ी के अंदर रूक सकते थे और ना ही बाहर निकल पा रहे थे. ऐसे मुश्किल वक्त में वहां फंसे लोगों ने सेना से मदद की गुहार लगाई.

Irrespective of the weather in Ladakh, the jawans conducted the rescue operation. In a moment, a group of jawans reached near the vehicles stuck in the dark. Seeing whom the people trapped in the vehicles breathed. The army personnel improved the deteriorating traffic conditions there and gradually worked to move the vehicles forward.