लेह-लद्दाख जैसे दुर्गम इलाके में वक्त रहते मौसम की सटीक जानकारी मिल जाए तो कई आपदाओं को टाला जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए लेह में डॉप्लर वेदर रडार लगाया गया है. ये रडार इतना तेज होता है कि मौसम के रूख में आने वाले हर बदलाव को घंटों पहले भांप लेता है. डॉप्लर वेदर रडार मौसम के पूर्वानुमान के लिए सबसे अधुनिक रडार माना जाता है. ये हर 10 मिनट में जानकारी को अपडेट करता है. ये 500 किलोमीटर की दूरी तक मौसम की सटीक भविष्यवाणी कर सकता है. देखें पूरी खबर.
A Doppler weather radar has been installed in Leh. Doppler radars help forecasters to make almost accurate predictions about the weather. Watch this video to know more.