उदयपुर के सिटी पैलेस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव राजसी अंदाज में संपन्न हुआ। कुलगुरु डॉक्टर बागीश कुमार गोस्वामी ने उन्हें मेवाड़ की गद्दी पर बिठाया और राजतिलक किया। इस समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, और परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन किया गया। लक्ष्यराज सिंह को श्रीजी हुजूर की उपाधि दी गई, जो मेवाड़ राज परिवार की सर्वोच्च शाही उपाधि है।