गुलमर्ग में नए साल के खास मौके पर बड़ी तादाद में सैलानी पहुंचे हैं और पहुंच भी रहे हैं. बर्फीले मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. गुलमर्ग की फिजा ऐसी बदली है, कि हर कोई थिरकने लगा. क्योंकि खूबसूरत वादियों में नए साल के स्वागत के साथ ही फिजा बदल गई है और माहौल लुभावना हो गया है.
A large number of tourists have arrived in Gulmarg on New Year. Enjoying the snowy weather a lot. The mood of Gulmarg has changed so much that everyone started dancing.