लखनऊ के एक शादी समारोह में तेंदुए के घुसने से मची अफरा-तफरी. वन विभाग की टीम ने साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया. डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सितांशु पाण्डेय ने बताया कि मलियाबाद क्षेत्र जंगल से घिरा है और आम के बगीचे भी हैं, जहाँ से जानवर आ सकता है. इस घटना ने शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों के प्रवेश के खतरे को उजागर किया है.