ग्वालियर में बीती रात एक तेंदुआ संकरे रिहाइशी इलाके में देखा गया. रात 2 बजे के आसपास शहर के सिकंदर कंपू कुशवाहा मार्केट के पीछे रिहायशी इलाके में तेंदुआ घूमता नज़र आया. इस इलाके की गलियों में लगे एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीव्ही कैमरों में तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
A leopard was seen roaming in a deserted street behind Sikandar Kampu Kushwaha market in Girwai police station area of Gwalior.