Leopard in Marriage Hall: लखनऊ में शादी समारोह में पहुंचे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग के पसीने छुट गए. करीब साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद इस तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा जा सका. ये वाक्या लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन का है, जहां एक शादी समारोह में तेंदुए के घुस गया था. लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर भाग खड़े हुए... एक आदमी तो अपनी जान बचाने के लिए छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया... इस आदमी को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. तेंदुआ को पकड़ने के दौरान खुद DFO सीतांशु पांडे ने ऑपरेशन की कमान संभाली. और करीब साढ़े 4 घंटे के बाद वन विभाग की मेहनत रंग लाई.