scorecardresearch

8 महीने की हृदया का Nanavati Hospital में किया गया लीवर ट्रांसप्लांट, डॉक्टर ने बताया क्यों पड़ी प्रत्यारोपण की जरूरत

ये खुशी के आंसू है जो एक मां को संतान के नए जीवनदान से मिली है. आंखें बार-बार नम हो रही हैं. उस पल को याद करके जब उसे पहली बार मालूम पड़ा था कि उसकी बच्ची एक ऐसी बीमारी से जूझ रही है जिसका इलाज़ आसान नहीं है. लेकिन अब जब ये मासूम उससे उबर गई है तो पल याद आ रहे हैं. बच्ची की मासूम आंखें नहीं जानती की उसे क्या मिला है. दरअसल नानावटी अस्पताल में इस बच्ची का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया है. ये इस अस्पताल के लिए पहला मामला है जब इतनी छोटी बच्ची का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया.

Hriday was suffering from a disease that had no option but liver transplant. His weight was very less. Apart from this, there were many challenges.