scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मैराथन बैठकों का दौर जारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

लोक सभा चुनाव की तारीखों का इंतजार सबको है. ऐसे में सियासी दलों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस वक्त सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार तय करने में जुटी हैं. देश की दो बड़ी पार्टियां BJP और कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए मैराथन बैठकों का दौर जारी है. BJP ने 99 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया. जबकि कांग्रेस में भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन हुआ. जिसमें 60 उम्मीदवारों के नाम पर बात हुई. इस बीच ये भी खबर सामने आई कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, अशोक गहलोत और हरीश रावत चुनाव नहीं लड़ेंगे. ये तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री रहे हैं.

Marathon meetings are going on in the country's two big parties, BJP and Congress, to brainstorm the names of candidates. BJP brainstormed the names of candidates for 99 seats. In Congress also there was discussion regarding the second list of candidates. Watch the video to know more.