scorecardresearch

Lok Sabha Elections 2024: आज बीजेपी का चुनावी मंथन, 100 से 120 सीटों पर घोषित किए जा सकते हैं कैंडिडेट

माना जा रहा है कि आज की बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं. बैठक में 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है.माना ये भी जा रही है कि आज जो लिस्ट जारी होगी उसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम हो सकते हैं.

Today the first meeting of BJP's Central Election Committee is going to be held in Delhi. Party President JP Nadda will preside over the meeting. Top leaders including Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, and Defense Minister Rajnath Singh will participate in it. Watch The Video To Know More.