scorecardresearch

Magh Mela 2023: 2500 पुलिस बल की तैनाती, 500 बेड की डॉरमेट्री...माघ मेले की तैयारियां पूरी

आस्था और भक्ति की धरती कुंभ नगरी प्रयागराज में इन दिनों जोरशोर से माघ मेला 2023 की तैयारियां चल रही हैं. सूने पड़े रेतीले मैदान में अब तंबुओं का शहर बसने लगा है. इस बार 700 हेक्टेयर का इलाका माघ मेले के लिए चुना गया है. इसे छह सेक्टर में बांट कर यादगार इंतजाम किए जा रहे हैं. जहां सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सीवेज व्यवस्था तक की जिम्मेदारी को पुख्ता कर दिया गया है.

All the preparations for Magh Mela 2023 have been made in Uttar Pradesh's Prayagraj. Watch this video to know more.