scorecardresearch

Ayodhya में राम कलेवा का हुआ भव्य आयोजन, रोशनी में डूबी प्रभु श्रीराम की नगरी, देखें अद्भुत नजारा

अयोध्या में सियाराम का विवाहोत्सव मनाया गया, जिसमें बारात वापसी के बाद राम कलेवा का भव्य आयोजन किया गया. मठ-मंदिर सजाए गए, जिसमें परंपरागत तरीके से प्रभु राम के लिए 56 भोग बनाए गए. इस उत्सव में देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिन्होंने अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को भोग लगाया. राम कलेवा की परंपरा काफी पुरानी है, जिसे सदियों पहले से मनाया जा रहा है, और ये परंपरा पीढी दर पीढी आगे बढ़ती जा रही है. ये खुशी इसलिए भी दो गुनी है क्योंकि प्रभु राम के अयोध्या में उनका भव्य दरबार बन रहा है. देखें पूरी खबर.

Celebrations of Vivah Panchami concluded with Ram Kaleva in Ayodhya. The city was decorated with colorful lights on this occasion. Watch this video to know more about this story.