scorecardresearch

इस राज्य से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद, जानिए फिर कहां-कहां पहुंचा और क्या हुआ

लाउडस्पीकर को लेकर देश के कई हिस्सों में हंगामा मचा हुआ है. यूपी में मंदिर हो या मस्जिद, पुलिस और प्रशासन धर्मगुरुओं को भरोसे में लेकर लाउडस्पीकर की आवाज कम कराने में जुटे हैं. जहां कहीं भी जरूरत से ज्यादा लाउडस्पीकर लगे हैं, उनको लोग खुद ही उतार रहे हैं. लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी ने 30 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है. लाउडस्पीकर विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे के एक बयान से हुई. जब मजबूत राजनीतिक जमीन तलाश रहे राज ठाकरे ने 3 मई से पहले मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर दी. देखिए रिपोर्ट.

There has been a huge uproar over loudspeaker in several parts of the country. UP government has directed officials to keep a check on the volume of loudspeakers installed at religious places. Watch this report to know how the loudspeaker controversy started.