scorecardresearch

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के 29वें सेना प्रमुख, जनरल एमएम नरवणे की लेंगे जगह

आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले सेना प्रमुख होंगे.मौजूदा सेना प्रमुख एमएम नरवणे 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख के रूप में जनरल एमएम नरवणे की जगह लेंगे. मनोज पांडे देश के 29वें सेना प्रमुख बनेगे साथ ही कोर ऑफ इंजीनियर्स से कोई अधिकारी पहली बार सेना प्रमुख बनेगा. देखें वीडियो.

Lt Gen Manoj Pandey will replace General MM Naravane as the new Army Chief. Manoj Pandey will become the 29th Army Chief of the country as well as an officer from the Corps of Engineers will become the Army Chief for the first time. Watch the video to know more.