scorecardresearch

Lucknow Mahakumbh Gujiya: लखनऊ में बनी शानदार महाकुंभ गुजिया, होली पर नया स्वाद.. नया आकर्षण

होली का त्योहार हो और गुजिया की मिठास ना हो तो हर रंग फीका ही लगता है. यूं तो होली पर हर तरह की मिठाई पसंद की जाती है, लेकिन गुजिया का जायका अलग ही लगता है..तो आज हम आपको दिखाते हैं लखनऊ में बनी शानदार महाकुंभ गुजिया...जो लोगो के बीच काफी वायरल हो रही है.