होली का त्योहार हो और गुजिया की मिठास ना हो तो हर रंग फीका ही लगता है. यूं तो होली पर हर तरह की मिठाई पसंद की जाती है, लेकिन गुजिया का जायका अलग ही लगता है..तो आज हम आपको दिखाते हैं लखनऊ में बनी शानदार महाकुंभ गुजिया...जो लोगो के बीच काफी वायरल हो रही है.