लखनऊ में एक ऐसा मंदिर है जहां दुआ के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को दवा भी मिलती है. लखनऊ के रामकृष्ण मठ में एक तरफ भक्त भगवान के घर में पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने आते हैं तो दूसरी तरफ मरीज और जरूरतमंद लोगों का इलाज होता है. यहां मरीजों के इलाज से लेकर दवाइयां तक सबकुछ फ्री है. एक तरफ मंदिर में पूजा-अर्चना तो दूसरी तरफ हेल्थ कैंप में मरीजों की सेवा, भक्ति और सेवा का ये अनोखा संगम धर्म का वो चेहरा है जिसपर गौर नहीं किया जाता. देखें.
Sri Ramakrishna Math in Uttar Pradesh's Lucknow is a place where devotees come to seek blessings of god and patients come to get treatment. From the treatment of patients to medicines, everything is free here. Watch this video to know more.