राजधानी लखनऊ की महिलाएं भी अभी से होली की मस्ती और खुमारी में डूब गई हैं. यहां महिलाओं की टोली ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. होली के पारंपरिक और फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए. यहां प्री होली रंग दे गुलाल मोहे का आयोजन किया गया. जिसमें कई सारी महिला संगठनों ने हिस्सा लिया. महिलाओं ने धूमधाम से प्री-होली का जश्न मनाया. इस आयोजन में महिलाओं ने न केवल ऑर्गेनिक रंगों और फूलों के साथ होली खेली बल्कि ठंडाई, गुजिया और पापड़ का भी लुत्फ उठाया.
Women celebrated pre-Holi with pomp. In this event, women not only played Holi with organic colors and flowers but also enjoyed thandai, gujiya and papad.