scorecardresearch

लखनऊ में सड़कों के गड्ढों से परेशान, तो ऐसे करें शिकायत, 2 दिनों में होगा समस्या का समाधान, देखें वीडियो

हमारे देश में हर साल कई लोग सड़क के गड्ढों की वजह से हादसों के शिकार होते हैं. इनमें कई लोगों की तो जान तक चली जाती है. खासकर मॉनसून के सीजन के दौरान सड़कों पर गड्ढे बढ़ जाते हैं. इन गड्ढों को भरने के लिए सड़क निर्माण से जुड़ी सरकारी एजेंसियां वक्त-वक्त पर अभियान चलाती हैं फिर भी पूरी तरह से सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पातीं. ऐसा ही एक शहर हैं लखनऊ. जहां की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए एक खास अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोग सड़क के गड्ढों की शिकायत कर सकते हैं और दो दिनों के भीतर ही उसका निपटारा किए जाने का दावा भी किया जा रहा है.

Every year in our country many people become victims of accidents due to potholes on the roads. Many people even lose their lives in these. Especially during the monsoon season, potholes increase on the roads. Government agencies involved in road construction run campaigns from time to time to fill these potholes, yet the roads do not become completely pothole free. Lucknow is one such city. Where a special campaign is being run to make the roads pothole free. Under which people can complain about potholes on the road and it is also claimed that it will be resolved within two days.