scorecardresearch

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, 580 साल बाद लगने जा रहा ऐसा चंद्र ग्रहण, जानें खासियत

कल कार्तिक पूर्णिमा है और कल ही इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. इस बार चंद्र ग्रहण के साथ बड़ा अनोखा संयोग जुड़ा है और वह संयोग इसकी अवधि को लेकर है. इस खंडग्रास यानी आंशिक चंद्र ग्रहण की अवधि करीब 3 घंटे 29 मिनट की होगी. जबकि उपच्छाया ग्रहण करीब 6 घंटे चलेगा. सबसे अहम बात यह है कि 580 साल बाद इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण देखा जाएगा. जानकारों के मुताबिक, इससे पहले इतना लंबा चंद्र ग्रहण18 फरवरी 1440 को लगा था. इसकी शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर होगी और यह शाम 5 बजकर 33 मिनट पर खत्म होगा. इस Video में जानें कल लगने वाले चंद्र ग्रहण से जुड़ी और भी जरूरी बातें.

This years' last lunar eclipse will take place on November 19. This will be the longest partial lunar eclipse in 580 years. The last time such a long eclipse happened was in 1440. Watch this video to know more.