scorecardresearch

Madhya Pradesh: पन्ना में चमकी मजदूरों की किस्मत, एक ही दिन में मिले 7 बेशकीमती हीरे, देखें

मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरे तो आए दिन मिलते रहते हैं लेकिन गुरुवार का दिन डायमंड डे साबित हुआ, जब यहां एक दिन में 7 हीरे मिले. हर एक हीरे की कीमत लाखों में हो सकती है. ये हीरे अब पन्ना के इन मेहनतकश मजदूरों की किस्मत चमकाने वाले हैं. यहां के कृष्णा कल्याणपुर में पट्टे पर ली गई खदान में बरसों से की जा रही मेहनत रंग लाई तो सबकी आंखें फटी रह गईं. मजदूरों को जो हीरे मिले उनमें एक हीरा 13 कैरेट 54 सेंट का है, जबकि बाकी हीरे 6 कैरेट, 4 कैरेट, 74 सेंट, 43 सेंट और 37 सेंट के हैं. देखें पूरी खबर.

Panna district of Madhya Pradesh is famous for its diamond mines. For the first time, 7 diamonds were unearthed in a single day in Krishna Kalyanpur mine on Thursday. Watch this video to know more about this story.