मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया. वोटिंग के बीच नेताओं की बयानबाजी से चुनाव में पाकिस्तान और आतंकवाद की भी एंट्री हो गई. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी के जीतने पर पाकिस्तान में जश्न होगा तो वहीं कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती ने पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी बता डाला. दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग से नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही.
Amidst the election excitement in Madhya Pradesh, the public captured their decision in EVMs. Due to the rhetoric of the leaders during voting, Pakistan and terrorism also entered the elections. State Home Minister Narottam Mishra said that there will be celebration in Pakistan if any party other than BJP wins, while Congress leader Rajendra Bharti retaliated by calling Narottam Mishra a terrorist.