scorecardresearch

Madhya Pradesh के किसान ने किया कमाल, एक ही पौधे पर उगा दिए बैंगन और टमाटर, देखिए

मध्य प्रदेश के बैतूल में किसान ने कमाल किया है. दरअसल देवेंद्र दवंडे नाम के इस किसान ने एक पौधे पर बैंगन और टमाटर दोनों एक साथ उगा दिए है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों को हैरानी में है. स्थानीय लोगों के लिये ये पौधा फिलहाल किसी अजूबे से कम नहीं है. यहां के खेड़ी गांव मे किसान देवेंद्र ने एक ऐसी कृषि तकनीक का उपयोग किया. जिसके तहत एक पौधे पर बैगन और टमाटर एक साथ उगाए. बता दें कि कृषि विज्ञान में इस पैदावार की विधि को 'ग्राफ्टिंग मेथड' कहा गया है. जिसको इस किसान ने भी अपनी खेती के तौर-तरीकों में शामिल किया.

In This Video, MP farmer named Devendra Dawande has grown both brinjal and tomato together on one plant. this method of production has been called 'grafting method'.