मध्य प्रदेश में फर्जी डॉक्टर की करतूत सामने आने के बाद राज्य में हलचल मच गई है. आरोपी जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, 'हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी' उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे अन्य मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.