scorecardresearch

MP: युवा इंजीनियर ने किसानों के लिए बनाया खास ड्रोन, खेत का नक्शा फीड करने पर ऑटोमैटिक करता है ये सारे काम

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक इंजीनियर ने ड्रोन से खेती को खुशहाली में बदलने की पहल की है. ड्रोन से कृषि क्रांति का ये कमाल अभिनव ठाकुर नाम के इंजीनियर ने किया है. अभिनव का ये प्रयोग केवल हवाई नहीं है बल्कि उन्होंने ड्रोन से बीजों का छिड़काव करके सबको चौंका दिया है. उनका बनाया ड्रोन ना केवल 30 किलो तक वजन उठा सकता है. बल्कि इसमें एक टैंक ऐसा भी है जिसमें धान या गेहूं के बीज को भी भरा जा सकता है. ये ड्रोन मोबाइल और गूगल मैप के जरिए ऑपरेट होता है. खेत का नक्शा फीड होने के बाद ये ऑटोमैटिक अपने काम में जुट जाता है. बैटरी खत्म होने के बाद ये वापस अपनी जगह पर लैंड हो जाता है. देखें क्या-क्या काम करता है ये ड्रोन.

A young engineer from Madhya Pradesh's Jabalpur Abhinav Thakur has designed a special drone for farmers. The drone is fitted with a container in which paddy or wheat seeds can be filled and sprinkled on the soil. Watch this video to know more about this story.