scorecardresearch

Madhya Pradesh: ओरछा में शाही अंदाज में निकली राम बारात, प्रभु श्रीराम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें

मध्य प्रदेश के ओरछा में पूरी धूमधाम और ठाठ बाट से राम बारात निकाली गई. खास बात ये है कि ओरछा की राम बारात में गाजे बाजे के साथ प्रभु श्रीराम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाता है. भारी संख्या में लोगों ने बारात में हिस्सा लिया. हर साल की तरह इस साल भी श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव की इस बारात में भक्तों ने भगवान का जगह-जगह तिलक पूजन किया. ढोल नगाड़ों से बारात का स्वागत हुआ. विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं के लिए ये लम्हा कभी ना भूलने वाला पल बन गया. देखें Video.

The marriage anniversary of Lord Ram and Goddess Sita was celebrated with much pomp and fervor in Madhya Pradesh's Orchha. Watch this video to know more.