मध्य प्रदेश के इन्दौर स्थित एमजी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. इस केस को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सुलझाया है और इस केस को सॉल्व करने में अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि, कॉलेज से रैंगिंग की ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बड़े ही खुफिया अंदाज में महिला सिपाही शालिनी चौहान को मेडिकल स्टूडेंट बनाकर कॉलेज भेजा. अंडर कवर कॉप शालिनी चौहान रोज कैंपस पहुंचती थीं. उनके हाथों में किताबों से भरा बैग होता था. रोज़ाना कॉलेज की कैंटीन में पहले फ्रेशर्स से दोस्ती की, इसके बाद उनके जरिये तमाम सबूत जुटाए, शालिनी करीब 5 महीने तक इस मिशन में लगी रहीं और आखिरकार केस सुलझा लिया गया.
A new twist has come in the ragging case at Indore MG Medical College. After identifying the ragging students, the police registered FIR. Watch the video.