scorecardresearch

Madras High Court ने मंदिरों को लेकर दिया बड़ा फैसला, गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगाई रोक... देखिए इसपर क्या बोले लोग

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया है कि हिंदू मंदिरों में गैर-हिंदू प्रवेश न करें. हाई कोर्ट ने तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग को राज्य के सभी मंदिरों में पाबंदी वाले बोर्ड लगाने को कहा है. हिंदू मंदिरों पर लगने वाले इन बोर्ड में ये लिखा होगा कि गैर-हिंदुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित है.

Madurai Bench of Madras High Court has ordered the Tamil Nadu government that non-Hindus should not enter Hindu temples. The High Court has asked the Hindu Religious and Charitable Endowments Department of Tamil Nadu to put up ban boards in all the temples in the state.