प्रयागराज महाकुंभ में जहां संस्कृति- अध्यात्म और परंपरा के रंग बिखरे हुए हैं. वहीं अगर आपको पुराने इलाहाबाद का देसी जायका भी चखने को मिल जाए. तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. प्रयागराज में मौजूद हमारी सहयोगी नवज्योत आपके लिये सिविल लाइंस के नेतराम की कचौड़ी का स्वाद लेकर आईं...तो नवज्योत आज आप कौन सा ऐसा देसी जायका लाई हैं...जिसे वहां पहुंचने वाला हर श्रद्धालु जरूर चखे.