Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सिर्फ जमीन पर ही नहीं होगी...बल्कि गंगा-यमुना की लहरों पर भी होगी.. दरअसल जल पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की तर्ज पर संगम में चलने वाली नावों के लिए भी यातायात प्लान बनाया गया है....ताकि, महाकुंभ के दौरान संगम में करीब 4 हजार नावों का सही से संचालन किया जा सके.