Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अबतक करोडों करोड भक्त पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. अब सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर है कि पीएम मोदी महाकुंभ में 5 फ़रवरी कों जाएँगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 1 फ़रवरी को जाएँगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फ़रवरी कों महाकुंभ में जायेंगी.