Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता कम होने का नाम नहीं ले रहा. वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को आस्थावान लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के बाद सोमवार को यानी आज ये उम्मीद की जा रही थी कि श्रद्धालुओं का सैलाब कम होगा. लेकिन आज भी दोपहर 2 बजे तक 92 लाख से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचकर आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.