आज की ये खबर प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे से जुड़ी हुई है. प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. लेकिन बीती रात संगम में अमृत स्नान करने के चक्कर में एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जो श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे. उसकी वजह से संगम नोज पर भीड़ बढ़ गई. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. ऐसे में जरूरी है कि प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की अपील और चेतावनियों को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.