scorecardresearch

Kalaburgi: कलबुर्गी के शरण बास्वेश्वर मंदिर में महारंगोत्सव का आगाज, निकाली गई भव्य रथ यात्रा

कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित शरण बास्वेश्वर मंदिर में महारंगोत्सव का आयोजन चल रहा है. इस अवसर पर संत शरण बास्वेश्वर की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे. यह उत्सव अट्ठारहवीं सदी के संत शरण बसवेश्वर की पुण्यतिथि पर हर साल मनाया जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि संत शरण वत्वेश्वर ने अपना पूरा जीवन लोगों के कल्याण और समाज के गरीब वर्गों की सेवा में समर्पित किया था.